छठ पर्व को ले 711 स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
सूर्योपासना का महान पर्व छठ को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सभी संवेदनशील स्थलों पर खास नजर रखी जा रही है.
मोतिहारी.सूर्योपासना का महान पर्व छठ को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सभी संवेदनशील स्थलों पर खास नजर रखी जा रही है. 711 स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला दंडाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश में हर स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. छठ घाटों व पूजा स्थलों पर किसी भी सूरत में पटाखे नहीं फोड़े जायेंगे. निजी नावों के परिचालन पर रोक रहेगा. महत्वपूर्ण छठ घाटों पर सादे लिबास पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. शांति में खलल डालने की मंशा रखने वाले तत्वों पर खास नजर रखने व उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डीएम व एसपी ने बताया कि सदर अनुमंडल के 257, पकड़ी दयाल के 90, अरेराज के 76, चकिया के 69, सीकरहना के 172 एवं रक्सौल अनुमंडल के 47 स्थानों पर दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी.
एसडीआरएफ व आपदा मित्र रहेंगे तैनात
जारी आदेश में बताया गया है कि चिन्हित छठ घाटों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. साथ ही आपदा मित्र भी वहां मौजूद रहेंगे. भक्तों को किसी तरह की समस्या न हो और हर आपात स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके,इसके लिए कई स्तर से पहल किये गये हैं. भीड़ को देखते हुए सेक्टर का गठन किया गया है. वहीं क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है.बनाये गये हैं नियंत्रण कक्ष
सूचनाओं का समय पर संग्रहण करने व उसके बाद आगे की गतिविधियों पर त्वरित अंजाम देने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और पर्याप्त मात्रा में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. कक्ष का नंबर- 06252 -242418 है. जिला स्तर पर 24 घंटा कार्यरत कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें तीन पालियो में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर वाच टावर लगाने व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर माइकिंग की व्यवस्था रहेगी और समय समय पर सूचनाओं का प्रसारण किया जाएगा.
इसके अलावा इन घाटों के पास अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष होगा.बताया गया है कि सदर के 10, सिकरहना अनुमंडल के 3,चकिया के 2, रक्सौल के तीन व पकड़ीदयाल, चकिया व अरेराज के दो दो छठ घाटों के समीप अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. ताकि छठ पूजा के व्रतियों-श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत आपूर्ति की सुरक्षा जांच करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है