Loading election data...

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षारंभ 13 को

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश प्राप्त किए छात्र-छात्राओं के लिए ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम 13 अगस्त को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 10:11 PM

मोतिहारी.महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश प्राप्त किए छात्र-छात्राओं के लिए ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम 13 अगस्त को होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति रहेगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को राज्यपाल सचिवालय की ओर से सहमति पत्र भी प्राप्त हो चुका है. यह कार्यक्रम राजा बाजार स्थित महात्मा गाँधी प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा . ‘दीक्षारंभ’ के आयोजन और उसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल के आगमन की सूचना से केन्द्रीय विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है. यह दीक्षारंभ कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय में उनकी शैक्षणिक यात्रा के अभिप्रेरण कार्यक्रम की पहली कड़ी है.|महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस ‘दीक्षारम्भ’’ का उद्देश्य अपने विश्वविद्यालय के बारे में नव-प्रवेशी विद्यार्थियों को परिचित कराना तथा उन्हें यहां के शिक्षकों, अधिकारियों और अन्य गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. नये छात्रों को नये वातावरण में समायोजित होने और सहज महसूस करने के साथ ही अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल बनाने में दीक्षारंभ कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जनसंपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ श्याम नंदन ने बताया कि यह कार्यक्रम नए छात्र-छात्राओं को महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के जीवंत शैक्षणिक वातावरण, मूल्य और संस्कृति से परिचित कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों और कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों, पाठ्यक्रम से सम्बद्ध अन्य गतिविधियों और उपलब्ध सेवाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version