Loading election data...

राकेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

हत्या मामले के मुख्य आरोपी सोनेलाल को एसपी कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:16 PM
an image

पताही (पूचं).थाना क्षेत्र के गुजरौल गांव के सुभाष सिह उर्फ राकेश सिंह की गला एवं सीना काटकर निर्मम हत्या मामले के मुख्य आरोपी सोनेलाल को एसपी कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किये गये लोहे के धारदार दाब को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी गुजरौल गांव का सोनेलाल साह है.

डीएसपी सुवोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 8 अगस्त 2024 की देर संध्या को गुजरौल गांव के पुल के समीप सुभाष सिंह उर्फ राकेश की हत्या कर दिया गयी थी. प्राथमिकी दर्ज किया गया.आरोपियो कि गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कैलास कुमार एवं केस के आईओ अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी पुटेज एवं आम सूचना के आधार पर राकेश के हत्या के मुख्य आरोपी सोनेलाल को हैदराबाद के सायबरावाद कमिश्नरी के थाना जागरगिरी गद्दा के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.

वहां से न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर लाया गया है. गिरफ्तार सोनेलाल ने राकेश के हत्या में अपनी सलिप्ता स्वीकारी है. पूछ- ताछ में गिरफ्तार ने बताया कि कबाड़़ में खरीदे गये छोटा सिलेंडर को लेकर तीन दिनों से दोनो के बीच विवाद चल रहा था. आठ अगस्त की संध्या को गांव के पुल के समीप दोनों में मारपीट हुआ जिसमें तेज दबिया से सोनेलाल ने राकेश पर वार कर गला , सिना सहित अन्य जगहों पर काट कर हत्या कर दिया . हत्या के बाद सोनेलाल हैदराबाद भाग गया जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version