व्यवसायी से लूट मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिंदुस्तान यूनिलीवर एजेंसी के संचालक प्रसिद्ध व्यवसायी सुजीत जायसवाल की गोली मार कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लूट मामले में फरार चल रहे दो अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को सहरसा से गिरफ्तार किया है.
घोड़ासहन/बनकटवा.हिंदुस्तान यूनिलीवर एजेंसी के संचालक प्रसिद्ध व्यवसायी सुजीत जायसवाल की गोली मार कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लूट मामले में फरार चल रहे दो अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को सहरसा से गिरफ्तार किया है. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शहर के अहमदनगर के समीप सीमावर्ती क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी सुजीत जायसवाल की गोली मारकर घायल कर देने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नितेश यादव एवं राहुल यादव को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तार किया है. नितेश यादव जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी गाँव का निवासी है. वही राहुल यादव ढाका थाना क्षेत्र के विशंभरपुर का निवासी है, जो झरौखर थाना क्षेत्र के बरौखर गाँव मे रहता था. दोनों अपराधियों से आवश्यक पूछताछ चल रही है.वहीं इस कांड में शामिल अन्य युवकों को भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है.कई संदिग्ध युवकों को पुलिस अभी भी रडार पर रखी है.सूत्रों की माने तो इस घटना में एक जनप्रतिनिधि का भी अपराधियों को संरक्षण प्राप्त होने की बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस कई बिंदुओं पर भी गहन जांच पड़ताल कर रही है. बताते चले कि ग्यारह जून की देर संध्या दुकान बंद कर घर लौट रहे सुजीत जायसवाल पर अपराधियों ने अहमद नगर में हथियार के बल पर करीब 3.5 लाख रुपये लूट कर गोली मार दिया था. गंभीर रूप से घायल सुजीत का घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है