बीआरपी कुबेर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार

पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अपराधियों व शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस सघन छापेमारी लगातार कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:12 PM
an image

पहाड़पुर.पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अपराधियों व शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस सघन छापेमारी लगातार कर रही है. इस दौरान सूचना के आधार पर एक कुख्यात अपराधी को पहाड़पुर पुलिस थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी से एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात अपराधी पहाड़पुर गिरी टोला निवासी यशवंत गिरी बताया जाता है. जो विगत 31 दिसंबर को हुई बीआरपी कुबेर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त बताया जाता है. कुख्यात अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक 315 बोर की एक जिंदा कारतूस, 472 ग्राम मादक पदार्थ चरस, एक सेलफोन बरामद किया है. इसके विरुद्ध हरसिद्धि, गोविंद गंज, पहाड़पुर थाने में लूट, हत्या के आधे दर्जन से अधिक संगीन मामला दर्ज है. जानकारी अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने थाने में पीसी कर जानकारी दी. एसडीपीओ श्री कुमार ने यह भी बताया कि उक्त अपराधी से पूछताछ के क्रम में अन्य जानकारी भी हासिल की जा रही है. छापेमारी टीम में अरेराज पुलिस निरिक्षक पूर्ण काम सामर्थ थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सअनि राजीव कुमार, सहित पहाड़पुर थाने की पुलिस बल शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version