रक्सौल . नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में छह दिन का समय बीत चुका है, बावजूद इसके पुलिस के हाथ मुख्य आरोपित नहीं लग सके हैं. गैंगरेप के बाद सदमे में गयी नाबालिग बच्ची अब तक हादसे के सदमे से बाहर नहीं आ पायी है, ऊपर से अब तक पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपितों की गिरफ्तार नहीं करना कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है. पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई की बात तो कर रही है, लेकिन आरोपी बहुत शातिर है और पुलिस के हाथ नहीं आ रहे है. पुलिस सुत्रों की माने तो आरोपियों ने नेपाल में शरण ले रखी है. नेपाल में खुद को पुलिस की पहुंच से दूर रखकर वे चाहते हैं कि धीरे-धीरे मामला शांत हो जाए. इन सब के बीच अब तक रक्सौल में किसी भी सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन के द्वारा इस मामले को लेकर कुछ खास नहीं किया जा सका है. ऐसे में रेप की पीड़िता को न्याय मिल सकेगा कि नहीं, इसपर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही मामले का मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है