शिक्षिका के साथ मारपीट मामले में मुख्य आरोपी शिक्षक निलंबित

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा उर्दू में शिक्षिका के साथ मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी सहायक शिक्षक आसिफ रजा को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:19 PM

बंजरिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा उर्दू में शिक्षिका के साथ मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी सहायक शिक्षक आसिफ रजा को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई बंजरिया बीडीओ सह सदस्य सह प्रखंड शिक्षक स्थापना सचिव ने की है. जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उक्त कार्रवाई हुई है. इस अवधि में निलंबित शिक्षक का मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बंजरिया का कार्यालय निर्धारित किया गया है. ज्ञात हो कि उक्त आरोपी सहायक शिक्षक आसिफ रजा पर महिला शिक्षिका के साथ मारपीट करने का आरोप हैं. पीड़ित शिक्षक ने घटना को लेकर महिला थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना का सूचना मिलने के बाद बुधवार को डीपीओ लेखा सह बंजरिया बीईओ अखिल वैभव ने उक्त विद्यालय में पहुंच घटना का जांच की. जहां जांच में उन्होंने घटना सत्य पाया. जिसके बाद डीईओ ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार को निलंबित कर दिया, जबकि मुख्य आरोपी सहायक शिक्षक आसिफ रजा को निलंबित करने के लिए बुधवार को बंजरिया सदस्य सचिव सह प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति को पत्र लिखा था. जिसके बाद उक्त कार्रवाई बीडीओ सह सदस्य सचिव सह प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है. इस आशय का जानकारी प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ मंगला कुमारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version