बैंककर्मी हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के चलाये गये अभियान में दस-दस हजार के इनामी दो शातिर गिरफ्तार हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:06 PM

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के चलाये गये अभियान में दस-दस हजार के इनामी दो शातिर गिरफ्तार हुए हैं. बुधवार को केसरिया क्षेत्र से दोनों को पकड़ा गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बैंककर्मी हत्याकांड में गोविंदगंज के कोहबरवा का शिव सहनी गैंग लीडर है. उसने डुमरियाघाट के पास बैंककर्मी की गोली मार हत्या कर दी थी. वह अपने कार्यक्षेत्र पताही से छपरा घर जा रहे थे. एक अन्य गिरफ्तार इनामी अपराधी में मुफस्सिल थाने के भटहा निवासी गोविंदा सहनी है. दोनों पर हत्या, लूट, चोरी सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना थी कि केसरिया मठिया रोड के पास मादक पदार्थ व हथियार की खरीद-बिक्री हो रही है. इसमें शिव सहनी व गोविंद का नाम आया. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास के मादक पदार्थ, पिस्टल, कारतूस व लूट की बाइक बरामद की गयी. दोनों की संलिप्तता 18 नवंबर को डुमरियाघाट बैंककर्मी हत्याकांड में सामने आयी है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें एक बड़े गिरोह के बदमाश के नाम का खुलासा हुआ है. उसकी जांच पुलिस कर रही है. शिव सहनी एक गैंग विशेष का लीडर बताया जा रहा है. बता दें कि बैंककर्मी हत्याकांड में संग्रामपुर मठिया के समीर उर्फ सोनी व कुड़िया पीपरा के आयुष सिंह को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है. छापेमारी अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी.

अपराधियों पर दर्ज मुकदमा

शिव सहनी – पीपराकोठी, केसरिया, कोटवा, कल्याणपुर, गोपालगंज, गोविंदगंज, संग्रामपुर, हरसिद्धि थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, चोरी सहित 20 मामले दर्ज है.

गोविंदा सहनी – केसरिया में दो, पीपराकोठी में दो, मुफस्सिल में दो व कोटवा में एक लूट के मामले दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version