गोविंदगंज. हरसिद्धि के कोबेया पुल के पास से सोमवार की शाम बोलेरो पर सवार आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी से एक बड़ी घटना की योजना विफल हुई. वहीं तलाशी के दौरान बोलेरो में बने तहखाने से एक लोडेड देशी कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर योगिया ताधवा टोला का राहुल कुमार यादव उर्फ विधायक, धवही बाजार का आलोक कुमार, मनीष कुमार, योगिया गांव का मुन्ना कुमार, रिपू कुमार व तुरकौलिया थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट जयसिंहपुर गांव का यशवंत कुमार शामिल हैं. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में लूट सहित अन्य घटनाओं का खुलासा किया है. प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि हरसिद्धि पुलिस को सूचना मिली कि सुगौली लूटकांड का फरार अपराधी अपने कुछ साथी के साथ बोलेरो पर सवार होकर छपवा से हरसिद्धि बाजार की तरफ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा बनाई गई टीम में डीएसपी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर बोलेरो को कोबेया पुल के रोका गया. तलाशी के दौरान हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, पुअनि उमेश पासवान, रवि रंजन कुमार, परि पुअनि अविनाश कुमार, चौकीदार तफसीर आलम सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. अपराधियों पर सुगौली व हरसिद्धि थाने में दर्ज है प्राथमिकी गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार उर्फ विधायक के विरुद्ध सुगौली थाने में धारा 309 (4) बीएनएस के तहत कांड संख्या 358/24, अपराधी आलोक कुमार के विरुद्ध हरसिद्धि थाना में कांड संख्या 449/24 व 502/23 आर्म्स एक्ट, डायन अधिनियम सहित अन्य एक्ट दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है