10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में सोते समय मच्छरदानी जरूर लगायें : डीएस

विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में नर्सिंग छात्राओं एवं जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली.

मोतिहारी. विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में नर्सिंग छात्राओं एवं जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. यह रैली पूरे कैंपस में भ्रमण की और मरीजों के साथ आम जनता को जागरूक की. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने लोगों को मच्छर जनित रोग डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया,कालाजार, फाइलेरिया आदि से बचने के उपाये बताये.कहा कि सोते समय मछड़दानी का प्रयोग जरूर करें. कहा कि बरसात के समय में मच्छरों के काटने का मामला बढ़ जाता है.इससे कई बीमारियां होती है. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शर्मा ने बताया की वेक्टर रोग होने पर इसकी जांच व इलाज की सुविधाएं सभी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है. ये है डेंगू के लक्ष्ण : डेंगू के लक्षण में तेज बुखार, सिरदर्द, जी मिचलाना, थकान,उल्टी मांसपेशियों में गंभीर दर्द,होता है. वहीं मलेरिया एक खास तरह के परजीवी से होता है, जो मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से शरीर में प्रवेश कर जाता है. मौके पर भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार,रविंद्र कुमार,प्रेमलता कुमारी,चंद्रभानु सिंह,ऑपरेटर धीरज कुमार,स्टॉफ नर्स मीना लाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें