मोतिहारी . मलाही थानाध्यक्ष विनित कुमार को निलंबित कर दिया गया. उनपर शराब खरीदने के लिए अपने एक करीबी को पैसा देने का आरोप लगा है. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्कल प्रभाव से थानाध्यक्ष विनित कुमार को निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि नगर थाना में पदस्थापित 2019 बैच के दारोगा करण कुमार को मलाही का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं वायरल ऑडियो मामले की जांच की जिम्मेवारी अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार को दी गयी है. छतौनी में पिस्टल व चार कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत नेहरू स्टेडियम के मैदान से लोडेड पिस्टल के साथ एक बदमाश पकड़ा गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा. उसके पास से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाश आदित्य कुमार भवानीपुर जिरात मोहल्ले का रहने वाला है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आदित्य मोबाइल छिनतई का काम करता है. राहगीरों से हथियार का भय दिखा लूटपाट भी करता है. सोमवार शाम में मोबाइल छिनतई के फिराक में हथियार लेकर निकला था. इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर आदित्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है