छतौनी में बाइक की ठोकर से युवक की मौत

छतौनी थाने के एनएच 28 पर रविवार देर शाम बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक उमाशंकर कुमार उर्फ चाहा भवानीपुर जिरात मोहल्ले का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 10:47 PM

मोतिहारी.

छतौनी थाने के एनएच 28 पर रविवार देर शाम बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक उमाशंकर कुमार उर्फ चाहा भवानीपुर जिरात मोहल्ले का रहने वाला था. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया, इस कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. दिल्ली-रक्सौल मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित नहीं माने. मृतक के परिजनों को मुआवाजा देने के साथ आरोपित बाइक सवार की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

छतौनी से सीए की छात्रा का अपहरण, बरामदगी को एसआइटी गठित

मोतिहारी .

छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ला की रहने वाली सीए की छात्रा का अपहरण कर लिया गया. वह पूजा करने गयी थीं, जहां से उसे अगवा कर लिया गया. घटना को लेकर अपहृत छात्रा के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version