सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के चंद्रहिया, बडहरवा सीवन, मठिया आदि गांवों में शनिवार की देर शाम पागल गीदड़ के काटने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायल बडहरवा सीवन निवासी भिखारी मुखिया, चंद्रहिया निवासी कैलाश साह, जयकिशुन महतो, चंद्रकिशोर महतो की बेटी नेहा कुमारी, संजीत साह की बेटी स्नेहा कुमारी का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. जंगली जानवर के अचानक अटैक कर लोगों के घायल करने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अब खेतों की ओर जाने से डरने लगे हैं. रात में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे. घायल स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी ने बताया कि वे लोग शाम को खेतों की ओर गये थे तभी अचानक किसी जानवर ने हमला कर घायल कर दिया. शोर मचाते हुए किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी. घायल जयकिशुन महतो ने बताया कि वे देर शाम को चापाकल पर जा रहे थे इसी दौरान गीदड़ की तरह दिखने वाले जानवर ने हमला कर घायल कर दिया. हाथ में लिए लाठी से भगाने पर भी वह जल्दी भाग नहीं रहा था. घटना को लेकर गांव में चर्चाओं व अफवाहों का बाजार गर्म है. कई लोग इसे तेंदुए का हमला बता रहे हैं तो कइयों ने इसे किसी दूसरे हिंसक जानवर के काटे जाने की संभावना जता रहे हैं. इधर ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉ प्रेमचंद ने बताया कि इलाज के लिए आये घायलों का उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं. घायलों ने गीदड़ जैसे जानवर के काटे जाने की बात बताई है. एंटी रैबिज इंजेक्शन के लिए सोमवार को स्वास्थ्य कर्मीिों को बुलाया गया है. वहीं, चौकीदार की सूचना पर ढाका थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह मामले में कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है