17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ के निरीक्षण में कई अधिकारी मिले अनुपस्थित

प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ व नगर पंचायत का एसडीओ अरुण कुमार द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया.

अरेराज. प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ व नगर पंचायत का एसडीओ अरुण कुमार द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ, सीडीपीओ, एलईओ, प्रखंड नाजिर सहित अन्य पदाधिकारी कार्यालय से अनुपस्थित मिले. वहीं प्रखंड, अंचल, नगर पंचायत का बायोमेट्रिक मशीन खराब मिला. एसडीओ ने बताया कि बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित बीपीआरओ, सीडीपीओ, एलईओ, प्रखंड नाजिर से स्पष्टीकरण मांगते हुए प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को भेजा गया है. वहीं जानबूझ कर बायोमेट्रिक मशीन को खराब रखने को लेकर बीडीओ, नगर पंचायत ईओ से जबाब-तलब किया गया है. साथ ही अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त छौड़ादानो के चौकीदार का पांच दिनों से उपस्थिति नहीं बनने व निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने को लेकर सीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. एसडीओ ने बताया कि नगर पंचायत परिसर स्थित आधार केंद्र का निरीक्षण किया गया. आधार केंद्र पर उपस्थित महिलाओं द्वारा अधिक राशि लेकर आधार कार्ड सुधार करने की शिकायत किया गया, जिसपर आधार केंद्र संचालक से पूछताछ व जांच किया जा रहा है. वहीं अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे एक असहाय विकलांग को तुरंत बैशाखी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें