गर्मी से स्कूलों में कई छात्र-छात्राएं बेहोश, एक की मौत

जिले के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार काे गर्मी से कई छात्र बेहोश हो गये. इसमें से एक छात्र की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:59 PM
an image

मोतिहारी. जिले के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार काे गर्मी से कई छात्र बेहोश हो गये. इसमें से एक छात्र की मौत हो गयी. कुछ छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पश्चिम चंपारण के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी पकुहवा में तीन छात्राएं बेहोश हो गयीं. अरेराज राजकीय मध्य विद्यालय बालक में मध्यांतर छूट्टी के समय अचानक 6ठी कक्षा के छात्र की तबियत खराब हो गयी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्रभारी एचएम सुनील कुमार ने बताया कि मध्यांतर में एक से 5 वर्ग के बच्चे एमडीएम खा रहे थे. कुछ बच्चे दौड़कर आए और एक छात्र की तबियत बिगड़ने की बात बतायी. एचएम बाइक से छात्र को नजदीकी निजी क्लिनिक ले गये. डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया िक बर्फ खाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ी. चिरैया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पठखौलिया में छठी की छात्रा व उक्त गांव निवासी दुखन महतो की पुत्री नंदनी कुमारी भीषण गर्मी व उमस के कारण बेहोश होकर गिर पड़ी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर रक्सौल के राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका में चेतना सत्र के दौरान तीसरे वर्ग का एक छात्र अचानक बेहोश गया. बच्चे की स्थिति देख स्कूल में अफरातफरी मच गयी. उसके हाथ पैर को थरथराते देख सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं दौड़े. बेंच पर लिटाया. बच्चे हाथ पंखे से हवा देने लगे, मुंह पर पानी का छींटा देकर होश में लाया गया. तीन छात्राएं हुई बेहोश उधर पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी पकुहवा में अत्यधिक गर्मी के कारण सातवीं क्लास की छात्रा गुंजा कुमारी एवं 6 क्लास की छात्रा पूजा कुमारी बेहोश हो गई. पूजा कुमारी को शिक्षकों ने पानी का छींटा देकर होश में लाया. अचेतावस्था में पहुंची गुंजा कुमारी को शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया. उसका इलाज किया गया. इधर चेतना सत्र के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबीनी की आठ क्लास की छात्रा रीतिका कुमारी बेहोश हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version