14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरीन ड्राइव पार्ट बी का मार्च तक पूरा होगा निर्माण

नये साल में शहरवासी दो किलोमीटर लंबे मैरीन ड्राइव पर सैर का आनंद ले सकेंगे. सब ठीक रहा तो मार्च तक मैरीन ड्राइव पार्ट टू का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

मोतिहारी.नये साल में शहरवासी दो किलोमीटर लंबे मैरीन ड्राइव पर सैर का आनंद ले सकेंगे. सब ठीक रहा तो मार्च तक मैरीन ड्राइव पार्ट टू का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही रोइंग क्लब से वृक्षे स्थान तक करीब दो किलोमीटर लंबे मैरीन ड्राइव का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. झील किनारे निर्माणाधीन मैरीन ड्राइव पार्ट टू का निर्माण तेज गति से चल रहा है.

फिलहाल नगर निगम पार्किंग स्थल से करीब पांच सौ मीटर तक मिट्टी डाल सड़क बनाने का काम चल रहा है. इसके साथ ही झील किनारे रेलिंग निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. उम्मीद किया जा रहा है कि मार्च तक कार्य पूर्ण हो जायेगा. जिसमें वृक्षे स्थान तक झील किनारे रेलिंग निर्माण के साथ पक्का सड़क बनाने की योजना है. आरसीडी कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मैरीन ड्राइव पार्ट बी अंतर्गत पथ की कुल लंबाई 900 मीटर है. इनमें सात मीटर चौड़ा पक्का सड़क का बनेगा. इसके अलावे पथ के किनारे आरसीसी नाला निर्माण की योजना है. वहीं सड़क किनारे खाली जगहों पर पेवर ब्लॉक भी लगाया जायेगा.

तीन छठ घाटों का भी होगा नवनिर्माण

झील किनारे निर्माणाधीन मैरीन ड्राइव पार्ट बी के निर्माण में तोड़े गये तीन छठ घाटों का पुन नवनिर्माण होगा. इनमें वृक्षे स्थान घाट, साईं मंदिर घाट व मिस्कॉट छठ घाट निर्माण किया होगा. बताते चले कि सड़क निर्माण में बाधक बन रही इन तीनों घाटों का कुछ पार्ट तोड़ा गया है. इससे घाट क्षतिग्रस्त हो चुकी है. ऐसे में आमजनों के आस्था का ध्यान रखते हुए तीनों घाटों को निर्माण कार्य के दौरान ही व्यवस्थित करने की प्लानिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें