बायोमेट्रिक से हाजिरी बनायें अधिकारी व कर्मी: डीएम

समय पर कार्यालय पहुंच बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:45 PM

मोतिहारी. समय पर कार्यालय पहुंच बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है. समाहरणालय स्थित डॉ.राधाकृष्णन भवन के सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में विकासातमक कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए कई अहम टास्क अधिकारियों को दिये. कहा कि जिले के विकासात्मक कार्यो में और तेजी लाने की जरूरत है. आपसी समन्वय स्थापित कर दायित्वों का निर्वहन करने व जहां कहीं किसी तरह की बाधाएं आ रही है उसका समय पर निराकरण करने की हिदायत दी. कहा कि सभी प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नए सिरे से कर दी गई है वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित प्रखंडों में भ्रमण कर सरकार की चल रही योजनाओं की जांच करेंगे एवं उसका समय प्रतिवेदन देंगे.कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान महादलित टालों में जरूर जाएंगे और वहां लोगों से मिलकर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को अपने-अपने कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version