बंगाल के जर्दा व बंबई आम से पटा बाजार

फलों का राजा आम की बाजार में एंट्री हो चुकी है. आम ने मंडी में दस्तक दे दी है. शहर के मंडी में बाहर से आम की आवक शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:13 PM

मोतिहारी. फलों का राजा आम की बाजार में एंट्री हो चुकी है. आम ने मंडी में दस्तक दे दी है. शहर के मंडी में बाहर से आम की आवक शुरू हो गयी है. शहर के प्रमुख बाजार एवं चौराहों के आसपास आम के ठेले नजर आ रहे हैं, लेकिन महंगा होने की वजह से बिक्री कम है. अभी इसके दाम इतने ज्यादा हैं कि ये आम न होकर खास ही बना हुआ है. जिला मुख्यालय के मोतिहारी, रक्सौल, चकिया सहित जिले के छोटे-बड़े बाजार आदि इलाकों में आम बिकने शुरू हो गए हैं. 100 से लेकर 150 रुपये किलो तक आम मिल रहा है. शहर मोतिहारी के गांधी चौक के पास आम बेच रहे मंतोष ने बताया कि प्रतिदिन 20 से 22 किलो आम बिक रहा है. महंगा होने की वजह से बहुत से लोग दाम पूछकर आगे बढ़ जा रहे हैं. फल विक्रेता सिराज ने बताया कि आम बाहर दूसरे प्रदेश से आ रहा है. कम आवक व ट्रांस्पोर्ट खर्च अधिक होने के कारण आम महंगे हैं. जैसे ही लोकल आम बाजार में आना शुरू होगा, आम के दाम कम हो जाएंगे. बंगाल से पहुंच रहा आम का खेप स्थानीय बाजार बिक रहा आम की खेप बंगाल से पहुंच रही है. बंगाल के जर्दा व बंबई दाेनों प्रभेद के आम बाजार में छाया हुआ है. आम महंगा है लेकिन पैसे वाले खूब पसंद कर रहे है. फल विक्रेता मंतोष ने बताया कि बंगाल का जर्दा व बंबई आम स्वादिष्ट होने के साथ-साथ महंगे हैं. लेकिन ग्राहक खूब पसंद कर रहे है. अभी आवक कम है. जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी आवक भी बढ़ेगी और लोकल आम भी बाजार में आना शुरू हो जायेगा. कहा कि लोकल आम रसीले और ज्यादा मीठे होते है. तापमान के साथ चढ़ रहा फलों का दाम गर्मी बढ़ने से फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बाजार में अंगूर 70 से 80, पपीता 35 से 40, अनार 120 से 150, मौसमी 45 से 50, तरबूज 30 रुपये किलो व केला 50 से 60 रुपये दर्जन बिक रहा है. फल विक्रेता अफरोज ने बताया कि संतरा और सेब कोल स्टोरेज से आ रहा है. इसलिए वह महंगा है. बाकी फलों के दामों में थोड़ा-बहुत बढ़ोतरी हुई है. फुटकर कारोबारी ज्यादा मुनाफा लेकर फल बेच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version