स्वस्थ संतान की प्राप्ति के लिए सही उम्र में हो विवाह : सीएस
परिवार नियोजन में सुदृढ़ीकरण को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक सीएस कार्यालय में आयोजित की गयी.
मोतिहारी.परिवार नियोजन में सुदृढ़ीकरण को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक सीएस कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसमें परिवार नियोजन के सुदृढ़ीकरण, एनीमिया मुक्त भारत अभियान पर मुख्य रूप से पदाधिकारियों के साथ पीपीटी के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. सीएस ने कहा की जन जागरूकता बेहद जरुरी है, जागरूकता से ही बढ़ती जनसंख्या पर रोक लग सकती है. उन्होंने आंकड़ों के सम्बन्ध में बताया की बिहार की स्थिति से जिले की स्थिति थोड़ी अच्छी है परन्तु परिवार नियोजन का ग्राफ बढ़ाने हेतु आशा, जीविका दीदियों, व विकास मित्रों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है. वहीं शिक्षा में नाबालिगों को यौन शिक्षा के लिए भी जागरूक करना बेहद आवश्यक है. बढ़ती जनसंख्या पर रोकथाम हेतु एवं स्वस्थ संतान की प्राप्ति हेतु सही उम्र में विवाह होना जरुरी है. मौके पर राज्य प्रतिनिधि पिंकी कुमारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रतिनिधि जिला शिक्षा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस, प्रतिनिधि, जिला प्रबंधक जीविका,कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वयक, राज्य प्रतिनिधि पी.एस.आई. इंडिया, जिला प्रतिनिधि पी.एस.आई. इंडिया, सिफार,सी3, पिरामल स्वास्थ्य अन्य ने भाग लिया. परिवार नियोजन कार्यक्रम अभियान 30 सितंबर तक होगा संचालित डीसीएम नन्दन झा ने कहा की जिले में सिजेरियन व परिवार नियोजन बढ़े इसके लिए समय समय पर स्वास्थ्य कर्मियों को डाटा लेकर बैठक करवाने की आवश्यकता है. उन्होंने की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नसबंदी, परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता हेतु जनसंपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया की परिवार नियोजन कार्यक्रम का यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है