18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

मुफस्सिल थाने के ढेकहा फकीरा टोला में दहेज के लिए ससुराल वालों ने राधा कुमारी को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के ढेकहा फकीरा टोला में दहेज के लिए ससुराल वालों ने राधा कुमारी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना को लेकर राधा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पति रोहित कुमार, ससुर विनोद बैठा, सास मालती देवकी के अलावा रिंकू देवी, गुंजा कुमारी सहित अन्य को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी पटना हनुमान मंदिर में हुई. शादी के बाद ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं थे. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ससुराल गयी. उसके बाद ससुराल वाले दहेज में दो लाख कैश व बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो मारपीट कर घर से निकाल दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

चंद्रहिया में मां व बेटे को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी

मोतिहारी .

मु

फस्सिल थाना अंतर्गत चंद्रहिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कबिता देवी व उसके पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर कबिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने ग्रामीण रघुवीर महतो, राजा महतो, कुंदन महतो, सीता देवी व पुजा देवी को आरोपित किया है. कबिता ने पुलिस को बताया है कि उपरोक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे. विरोध करने पर मारपीट की. सूचना पर पुलिस ने पहुंच विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रोक दिया. पुलिस के जाने के बाद उक्त सभी आरोप हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे. दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुस मां व बेटे को पीट जख्मी कर दिया. 50 हजार कैश व आभूषण लूटने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें