विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या
पदुमकेर गांव में एक विवाहिता को जहर देकर हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है .
पताही.थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव में एक विवाहिता को जहर देकर हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है . मृत महिला पदुमकेर गांव के अवनीश कुमार की पत्नी तनीषा सिंह है. मृतका की माता नेपाल के गरहिया डुमरिया निवासी जीवछ देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने पुत्री को जहर खिलाकर हत्या कर शव को गायब करने का आरोप दमाद अवनीश सहित अन्य पर लगाया है . थाने में दिये आवेदन में कहा है कि पुत्री का पदुमकेर गांव के रामजीवन सिह के पुत्र अवनीश कुमार से हिन्दू रीति रिवाज से किया था. शादी के बाद से ही दहेज को मेरे पुत्री को उसके पति एवं ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे . जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुआ था. रविवार की रात्रि मेरे पुत्री को पति अवनीश सहित अन्य ने जहर देकर मार डाला और शव को गायब कर दिया . जिसकी जानकारी ग्रामीणों से मिली. सूचना पुलिस को दिया. थानाध्यक्ष कैलास कुमार ने बताया कि पदुमकेर गांव में एक विवाहिता को जहर देकर हत्या करने एवं शव को गायब करने को लेकर मृतका के माता ने थाने में आवेदन दिया है . घटना की जानकारी पर पुलिस टीम के पहुंचने के पूर्व पति मृतका के शव को लेकर फरार हो गया था. पुलिस शव की बरामदगी एवं पति के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि मृतका के सास एवं ससुर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . मृतका को एक छह साल की बेटी एवं चार साल का पुत्र है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है