मोतिहारी.महत्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के खेल बोर्ड द्वारा आयोजित ताइक्वांडो प्रशिक्षण सत्र का आरंभ मंगलवार को हुआ. वहीं चांसलर ट्रॉफी (कबड्डी) के लिए विश्वविद्यालय की टीम को प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर रवाना किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे. कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय में ताइक्वांडो प्रशिक्षण सत्र का आरंभ करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी खास्कार छात्रायों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स का ज्ञान होना चाहिए. सीमित संसाधनों और बुनियादी ढांचे के बावजूद हम अपने खेल गतिविधियों को मजबूत कर रहे हैं. यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि खेल बोर्ड का पुनर्गठन हाल ही में किया गया और अब इसके परिणाम सामने आ रहे हैं. चांसलर ट्रॉफी के लिए ध्वजारोहण चांसलर ट्रॉफी (कबड्डी) के लिए विश्वविद्यालय की टीम को कुलपति प्रो. श्रीवास्तव द्वारा ध्वज दिखाकर पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के लिए रवाना किया गया. इस प्रतियोगिता में 35 विभिन्न विश्वविद्यालयों की 12-12 सदस्यीय बालक और बालिका टीमें भाग लेंगी. विश्वविद्यालय की टीम डॉ. सुनील दीपक गोधके और डॉ. सपना सुगंधा के नेतृत्व में रवाना हुई है. यह प्रतियोगिता 15 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.खेल सेल के उपाध्यक्ष शिरीष मिश्रा ने कहा कि चांसलर ट्रॉफी के लिए हमारे खिलाड़ियों का चयन दो दिनों तक चले कठिन चयन प्रक्रिया के बाद किया गया है. मानवीकी एवं भाषा संकाय के संकायध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि खेल से आप जो चीजें सीखते हैं, उनका सीधा जीवन में उपयोग होता है. यह आपको आखिरी क्षण तक अपना सर्वश्रेष्ठ देने की शिक्षा देता है और विपरीत परिस्थितियों में धैर्य न खोने की प्रेरणा देता है. उन्होंने टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है.विश्वविद्यालय खेलकूद बोर्ड के सदस्य डॉ. राकेश पांडेय, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, और डॉ. उपमेश कुमार ने भी छात्रों को सफलता की शुभकामनाए दीं. कार्यक्रम का संचालन उमेश पात्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है