शहर में मारवाड़ी युवा मंच स्थापित करेगा 11 अस्थायी शीतल जल प्याऊ

मारवाड़ी युवा मंच शहर के विभिन्न इलाकों में 11 अस्थायी शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:44 PM

मोतिहारी. मारवाड़ी युवा मंच शहर के विभिन्न इलाकों में 11 अस्थायी शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था करेगा. इस बाबत पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. मंच की यमुना सीकरिया के आवास पर हुई एक अहम बैठक में इसपर सहमति बनी. सर्वसम्मति से तय हुआ कि गर्मी की शिद्दत को देखते हुए इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा.साथ ही इस वर्ष स्थाई प्रकल्प के रूप में अत्याधुनिक मुक्तिधाम को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया,जिसमें लकड़ी के साथ साथ बिजली और गैस से भी अंतिम संस्कार करने की सुविधा रहेगी.इसके बाद नए सत्र 2024-25 के लिए चुनाव भी करवाया गया. चुनाव पदाधिकारी युवा रवि केजरीवाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अध्यक्ष के रूप में युवा यमुना सीकारिया निर्विरोध निर्वाचित हुए, उपाध्यक्ष के पद पर शैल जैन एवं अभिषेक केडिया, शाखा सचिव के पद पर अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के पद पर राहुल अग्रवाल,सहसचिव के पद पर प्रतीक केडिया चुने गये. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रोहित अग्रवाल,शुभम अग्रवाल, साकेत नाेपानी, चंदन मित्तल चयनित हुए.अध्यक्षता विपुल जालान ने की. चुनाव के बाद रवि केजरीवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी और पदभार ग्रहण कराया. इधर यमुना सीकरीया के अध्यक्ष बनने पर चंद्रभूषण पांडेय, राकेश ओझा, उपमेयर लालबाबू प्रसाद, दीपक पटेल आदि ने बधाई दी..

Next Article

Exit mobile version