15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकाबपोश अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे 79 हजार

चिरैया -ढाका मुख्य पथ में गंगापीपर चौक के पास बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर से 79510 रुपये लूट लिया है.

चिरैया. चिरैया -ढाका मुख्य पथ में गंगापीपर चौक के पास बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर से 79510 रुपये लूट लिया है. लूट के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मीरपुर गांव की ओर भाग खड़े हुए हैं. घटना को लेकर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवई गांव निवासी अशोक साह के पुत्र व फाइनेंस कंपनी लि. के लोन ऑफिसर रोहित कुमार ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि वे कंपनी के चिरैया शाखा के शाखा प्रबंधक राजकुमार राम के साथ ढाका प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोन की राशि वसूली कर चिरैया आ रहे थे. इसी क्रम में गंगापीपर चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर ब्लू रंग के अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया तथा हथियार का भय दिखा कर मारपीट करते हुए रुपये और कागजात लूट लिया. घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष वसीम फिरोज ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें