साइबर क्राइम के गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

रामगढ़वा थाने के पचभिड़वा गांव से साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड नेसार अली पकड़ा गया. साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार रात छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:29 PM

मोतिहारी.रामगढ़वा थाने के पचभिड़वा गांव से साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड नेसार अली पकड़ा गया. साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार रात छापेमारी कर उसे दबोच लिया. उसके पास से आठ एंड्रायड मोबाइल व 18 सिम कार्ड बरामद किया. नेसाल पचभिड़़वा का रहने वाला है. वह संगठित गिरोह बना भोले-भाले लोगों के बैंक अकाउंट से पैसा गायब करता था. साइबर थाने की पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर नेसार की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नेसार ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नेसार के पास से बरामद अधिकांश सिम कार्ड जाली कागजात पर निर्गत है. बताया कि 12 सिम कार्ड मोबाइल में लगा हुआ था, बाकी छह सिम कार्ड उसके पास था. बरामद मोबाइल में लगा सिर्फ एक सिम कार्ड ही नेसार के नाम से निर्गत है. सभी सिम कार्ड के डिटेल को खंगाला जा रहा है. आउट गोइंग व इनकमिंग कॉल भी खंगाले जा रहे है. नेसार के बैकवर्ड व फॉरवर्ड कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि उसका नेटवर्क कहां तक फैला है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि साइबर थाना में नेसार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक वसीम फिरोज, इंस्पेक्टर मुुमताज, नवीन कुमार, राजीव कुमार सिन्हा, दारोगा प्रियंका, अमित रंजन, राजीव कमार सहित सिपाही प्रिंस कुमार यादव, आनंद कुमार भारती, गौतम कुमार व राकेश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version