Loading election data...

बेगूसराय का आर्म्स सप्लायर मसूदन चार यूएस मॉडल पिस्टल व 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री की चुनावी सभा से 48 घंटे पहले बेगूसराय का आर्म्स सप्लायर मसूदन यादव पकड़ा गया. वह नेपाल से यूएस मॉडल पिस्टल व गोली लेकर बस से बेगूसराय जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:23 PM

मोतिहारी.प्रधानमंत्री की चुनावी सभा से 48 घंटे पहले बेगूसराय का आर्म्स सप्लायर मसूदन यादव पकड़ा गया. वह नेपाल से यूएस मॉडल पिस्टल व गोली लेकर बस से बेगूसराय जा रहा था. इस दौरान एसटीएफ की टीम को इसकी भनक लग गयी. छतौनी पुलिस के साथ एसटीएफ ने बड़ाबरियारपुर के पास बस को रोक उसे गिरफ्तार कर लिया. मसूदन बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाने के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है. उसके पास से यूएस मॉडल चार पिस्टल व 20 कारतूस बरामद हुआ है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मसूदन आर्म्स सप्लायर के साथ पेशेवर अपराधी भी है. उसपर बेगूसराय साहेबपुर कमाल थाने में चोरी, मानसी थाने में आर्म्स एक्ट व बेगूसराय नगर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. उसने अपराध की शुरुआत चोरी से की. 2007 में उसपर पहली बार साहेबपुर कमाल थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ. उसके बाद उसने जेल से छूटने पर हथियार की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी. लोकसभा चुनाव के समय आर्म्स के साथ उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि नेपाल के आर्म्स सप्लायर ने उसे भारत-नेपाल के सीमावर्ती रक्सौल में यूएस मॉडल चार पिस्टल व कारतूस लाकर दिया था. रक्सौल से आर्म्स लेकर वह बस पकड़ बेगूसराय जा रहा था. इस दौरान छतौनी बड़ाबरियारपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एसपी ने बताया कि आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी, छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, दारोगा मुकेश कुमार, इंद्रकांत कुमार, सिपाही राजेंद्र कुमार, बिट्टु कुमार सहित अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version