मोतिहारी. केंद्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद नियुक्ति को लेकर रविवार को 19 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. 12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में कुल 12150 में 7098 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 5052 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हाे सके. सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम एवं डीएसपी शिखर चौधरी ने एमएस कॉलेज,एलएनडी कॉलेज, मुजीब बालिका (प्लस2) विद्यालय आदि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की. एसडीओ ने बताया कि कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई है. वहीं परीक्षा केंद्रों से निकलने वाले परीक्षार्थी प्रश्न पत्र के बारे में चर्चा कर रहे थे. किसी का कहना था कि प्रश्न आसान थे तो कुछ का मानना था कि साइंस के प्रश्न कठिन थे. परीक्षा राकेश कुमार ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न आसान थे, जबकि साइंस के प्रश्न उलझाने वाले थे. आदर्श राज ने बताया कि सवाल आसान थे. इसलिए इनको हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मणिकांत कुमार ने बताया कि गणित के सवाल थोड़े उलझाऊ थे. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केद्र सीएमजे शिक्षण संस्थान बनकट में 500 में 273, बीडी वर्ल्ड स्कूल बैरिया देवी स्थान में 400 में 233, डॉ एसकेएस महिला कॉलेज में 600 में 351, एमएस कॉलेज में 800 में 476, राजकीय पॉलीटेक्नीक में 800 में 479, पीयूपी कॉलेज में 600 में 371, दिल्ली पब्लिक स्कूल जुबली बनकट में 500 में 262, एएन कॉलेज में 500 में 292, मंगल सेमनरी में 600 में 391, जिला स्कूल में 800 में 463, प्रभावती गुप्ता बालिका प्लस टू स्कूल में 450 में 263, जीवन इंटरनेशनल स्कूल चांटी माई में 500 में 288, एमएस कॉलेज में 1000 में 564, एलएनडी काॅलेज में 900 में 542, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एकेडमी सिघिया हिवन में 400 में 251, मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 600 में 331, मॉर्डन पब्लिक स्कूल चांटी माई में 400 में 248, एमजेके बालिका इंटर कॉलेज में 1000 में 575 तथा गोपाल साह विद्यालय में 800 में 485 परीक्षार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है