गणित के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान
केंद्रीय चयन पर्षद के तहत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पद पर नियुक्ति को लेकर परीक्षा बुधवार को 19 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हुई.
मोतिहारी.केंद्रीय चयन पर्षद के तहत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पद पर नियुक्ति को लेकर परीक्षा बुधवार को 19 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हुई. 12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 12150 में 6499 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 5651 अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सभी केन्द्राधीक्षक तत्पर रहे, ताकि किसी प्रकार की गड़बडी न हो सके. डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के साथ -साथ वहां लगे केंद्रीकृत सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की गयी. इसके पश्चात डीएम ने एमएस कॉलेज, एलएनडी कॉलेज एवं पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की . इधर परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा केंद्र से निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा अच्छी गई है. सीवान से परीक्षा देने आए अमित कुमार, राधवेन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर के रौशन कुमार व यूपी के अजय चौधरी ने बताया कि एक सौ प्रश्नों के जवाब देने थे. इन प्रश्नों में गणित के प्रश्न इन परीक्षार्थियों को टफ लगे. इधर डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज में 1000 में 524, एमएस कॉलेज में 1000 में 516, एलएनडी कॉलेज में 900 में 480, जिला स्कूल में 800 में 435, गोपाल साह विद्यालय में 800 में 420, एसएनएस कॉलेज में 800में 439, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 800 में 441, मंगल सेमनरी में 600 में 330, मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 600 में 318, डॉ एसकेएस महिला कॉलेज में 600 में 313, पीयूपी कॉलेज में 600 में 339, एएन काॅलेज मोतिहारी में 500 में 275, सीएमजे शिक्षण संस्थान बनकट में 500 में 261, जीवन इंटरनेशनल स्कूल चांटी माई में 500 में 262, दिल्ली पब्लिक स्कूल बनकट में 500 में257, प्रभावती गुप्ता बालिका उच्चतर विद्यालय में 450 में 237, कैम्ब्रिज इंटरनेशल एकेडमी सिघिया हिवन मोतिहारी में 400 में 227, मॉर्डन पब्लिक स्कूल चांटी माई में 400 में 209 तथा बीडी वर्ल्ड स्कूल बैरिया देवी स्थान में 400 में 216 परीक्षार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है