पूर्वी चंपारण के युवाओं को मॉरिशस की कंपनी देगी नौकरी

आप युवा हैं,बेरोजगार हैं और मॉरिशस में नौकरी करने का सपना रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:14 PM

मोतिहारी. आप युवा हैं,बेरोजगार हैं और मॉरिशस में नौकरी करने का सपना रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार की समुद्र पार न्यूजन ब्यूरो आपके सपनों को सकार कर रही है. ब्यूरों की पहल पर मॉरिशस की कंपनी पूर्वी चंपारण के युवाओं से आवेदन मांगी है. आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी का मामला न हो,इसलिए जिला नियोजन कार्यालय में आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून है. जिला नियोजन कार्यालय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,चयनित अभ्यर्थियों को 39605 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी कंपनी उन्हें देगी. कंपनी की ओर से वीजा,वर्क परमिट,आवास,बिजली व पानी मुहैया कराएगी. भोजन और फ्लाइट टिकट का खर्च स्वयं वहन करना होगा. -देना होगा ये कागजात- आवेदन के साथ निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो,बायोडाटा, सभी मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति, अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते है. विदेशों में नौकरी के लिए सीधे कर सकते हैं आवेदन खाड़ी सहित किसी भी देश में नौकरी करने का शॉक रखने वाले अभ्यर्थी जिला नियोजन कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान आवेदन दे सकते हैं. योग्यता के अनुसार,उनके आवेदनों को संबंधित कंपनी को भेजा जाता है. बिहार सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन के अनुसार,आवश्यक गतिविधियों को अंजाम दी जाती है ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. कहते हैं अधिकारी- समुद्र पार ब्यूरों के निर्देशानुसार,आवेदन लिया जा रहा है. चनयनित अभ्यर्थियों को मॉरिशस में नौकरी करने का सपना सकार होगा. उन्हें किसी तरह की परेशानी न होगी. मुकुंद माधव, जिला नियोजन पदाधिकारी. पूर्वी चंपारण, बिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version