अप्रैल में सर्वाधिक 145 अग्निकांड
मई माह में अग्निकांड की घटनाओं में कमी आयी है. कमी आने से अग्निशामन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की सांस ली है.
मोतिहारी . मई माह में अग्निकांड की घटनाओं में कमी आयी है. कमी आने से अग्निशामन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की सांस ली है. अप्रैल माह चुनौतियों से भरा रहा. एक तो हिट वेब व दूसरी पछुआ हवा जिलेवासियों के लिए काल बनी रही. केवल अप्रैल माह में 145 अग्निकांड की घटनाएं दर्ज की गयी. पूरा अप्रैल माह आग से धधकता रहा और अफरा तफरी के बीच जिंदगी सिसकती रही. हालत यह रही कि कहीं आशियानें जल रहे थे तो कहीं बच्चों व मवेशियों के जलने की भी खबर मिलती रही. हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ था और दकमल को अग्निकर्मियों के साथ अलर्ट मोड में रखना पड़ता था. जिला अग्निशामन कार्यालय ने चार माह में हुई अग्निकांड की घटनाओं का जो डाटा तैयार किया है,उसके अनुसार,पूरे जिले में 273 अग्निकांड की घटनाएं घटी. इसमें केवल अप्रैल महीनें में 145 घटनाएं शाममल है.
ढाका अनुमंडल के जटवलिया दलित बस्ती की घटना का जख्म अभी तक है. एक मां के दो छोटे-छोटे बच्चे जल गये थे और भारी क्षति हुई थी. इसी तरह से पहाड़पुर में भी भयंकर आग लगा था,जहां सबकुछ खाक हो गया था.
सदर,अरेराज व रक्सौल में अधिक अगलगी की घटनाएं
अप्रैल माह में सबसे अधिक आग सदर अनुमंडल,अरेराज व रक्सौल के विभिन्न इलाकों में अधिक आग लगे. सैकड़ों का आशियाना जलकर राख हो गया और जानमाल की भी क्षति हुई.सूचना मिलते ही दमकल आग बुझाने का काम कर ही रही थी कि फिर दूसरी व तीसरी जगह पर आग लगाने की सूचना आ जाती थी.ढाका के जटवलिया,अरेराज के पहाड़पुर में हुआ दर्दनाक घटना
दो मई से मिली है राहत
दो मई से अग्निकांड की घटनाओं में कमी आयी है,जिससे राहत मिली है. जिले में अब तक मात्र 25 जगहों पर ही आग लगी है. इसका कारण यह है कि लोगों में जागरूकता आयी है और लोग सावधानी बरतने लगे हैं.चार माह में हुई अग्निकांड की घटनाएं
अनुमंडल जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल
सदर- 6 5 6 43अरेराज- 4 7 8 22
चकिया- 2, 7 7 21पकड़ीदयाल- 0 6 8 14
सिकरहना- 6 2 5 20रक्सौल- 2 2 15 25
कहते हैं अधिकारी- मई महीनें में राहत मिली है.बावजूद विभाग अलर्ट मोड में है और अधिकारियों व कर्मियों को हर स्तर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. मानसून आने तक सावधानी रहेगी. मॉकड्रील के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. तृप्ति सिंह,जिला अग्निशामलय पदाधिकारी,मोतिहारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है