मोतिहारी. नगर निगम के मेयर पति सह राजद नेता के घर की कुर्की के बाद भी उनकी मुश्कीले कम होती नहीं दिख रही. पुलिस ने अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर इनाम घोषित करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि इनाम घोषित करने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. मेयर पति पर विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमे के पूरी डिटेल के साथ इनाम घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. बहुत जल्द ही राशि के साथ उनपर इनाम घोषित कर दिया जायेगा. बताते चले कि राजद नेता देवा गुप्ता पर चकिया के संवेदक राजीव रंजन राय की हत्या का आरोप है. संवेदक हत्या कांड में चकिया पुलिस ने शनिवार को उनके हिस्से की सम्पत्ति को कुर्क किया. इसके अलावा उनपर अलग-अलग थानों में भी मुकदमा दर्ज है, जिसमें उन्हें जमानत मिल चुकी है, लेकिन चकिया के संवेदक राजीव रंजन राय की हत्या में वह फरार चले है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है