Loading election data...

हत्या मामले में मेयर पति के घर की हुई कुर्की

नगर निगम के मेयर पति सह राजद नेता देवा गुप्ता के घर शनिवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:25 PM

मोतिहारी.नगर निगम के मेयर पति सह राजद नेता देवा गुप्ता के घर शनिवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. चकिया व छतौनी पुलिस ने संयुक्त रूप से कुर्की की कार्रवाई की. पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कुर्की की कार्रवाई शुरू की. उनके आवास का दरवाजा, चौखट, खिड़की, ग्रिल व पंखा तक को पुलिस ने उखाड़ लिया. उसके बाद पलंग, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी के साथ टेबल व कुर्सी तक पुलिस उठाकर ले गयी. दो घंटे तक कुर्की की कार्रवाई चली. इसमें तीन पिकअप सामान को जब्त किया गया. सामान को थाने में सुरक्षित रखा गया है. शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उनके छतौनी स्थित आवास पर इश्तेहार चस्पाया था. पुलिस को उम्मीद थी कि राजद नेता देवा कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए शनिवार को न्यायालय में सरेंडर कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस छतौनी स्पोर्ट्स क्लब मोहल्ला स्थित उनके आवास पर पहुंची. फिर कुर्की की कार्रवाई शुरू की. मेयर पति देवा गुप्ता पर चकिया के ठेकेदार राजीव रंजन राय की हत्या का आरोप है. पुलिस अनुसंधान में उनकी संलिप्तता सामने आयी. उसके बाद पुलिस ने उनको पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने कुर्की के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल की. न्यायालय के आदेश पर शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की गयी.

जाने क्या है पूरा मामला

चकिया पावर हाउस चौक पर 20 अगस्त 2023 को अपराधियों ने ठेकेदार राजीव रंजन राय की गोली मार हत्या कर दी थी. घटना को लेकर ठेकेदार की मां किशोरी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें पिपराकोठी कुड़िया के शातिर कुणाल सिंह, पुष्कर सिंह, कोटवा के रूपेश सिंह, गोविंदगंज खजुरिया के शातिर राहुल सिंह व मेयर पति देवा गुप्ता को आरोपित किया था. कुणाल व राहुल पहले से जेल में बंद हैं. पुलिस देवा को छोड़ अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर कर चुकी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

चकिया के ठेकेदार हत्याकांड में राजद नेता के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गयी है. जब्त किये गये सामान को थाने में सुरक्षित रखा गया है.

सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version