मीडिया कॉन्टेंट का सामाजिक मनोविज्ञान पर गहरा प्रभाव है : प्रो. देवव्रत

केविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दस दिवसीय शोध प्रविधि कार्यशाला सोमवार को संपन्न हो गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 31, 2025 9:55 PM

मोतिहारी.केविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दस दिवसीय शोध प्रविधि कार्यशाला सोमवार को संपन्न हो गया. कार्यशाला के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. देवब्रत सिंह, डीन, स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड थे. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष सह कार्यशाला निदेशक डॉ. अंजनी कुमार झा एवं संचालन कार्यशाला उप निदेशक डॉ सुनील दीपक घोड़के ने किया.पहले तकनीकी सत्र में समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार चौधरी ने सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले नवाचार और वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की.दूसरे और तीसरे तकनीकी सत्र प्रो. देव व्रत सिंह ने कॉन्टेंट विश्लेषण की आवश्यकता और प्रक्रिया पर चर्चा की. विभागाध्यक्ष सह कार्यशाला निदेशक डॉ अंजनी कुमार झा ने सभी वक्ताओं तथा अतिथियों का अभिवादन व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यशाला न केवल शोधार्थियों के तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए थी बल्कि उन्हें नैतिक, सार्थक और प्रासंगिक शोध करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी डिज़ाइन की गई थी. कार्यशाला का संचालन विभाग में सहायक आचार्य और सह निदेशक डॉ सुनील दीपक घोड़के ने किया. समापन पर सभी शोधार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यशाला में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ साकेत रमन, डॉ. उमा यादव, डॉ. मयंक भारद्वाज एवं डॉ. आयुष आनंद सहित अन्य शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है