Motihari news : एमजीसीयू में स्थापित होगा मेडिकल कॉलेज व सैटेलाइट कैंपस
एमजीसीयू में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के दो वर्ष पूरे हुए.
Motihari news : मोतिहारी.एमजीसीयू में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के दो वर्ष पूरे हुए. इन दो वर्षों में विश्वविद्यालय ने अकादमिक उत्कृष्टता, अधिसंरचना विकास एवं छात्र-केंद्रित पहलों के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में केविवि विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रो. श्रीवास्तव के नेतृत्व में हाल ही में उन्हें राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान द्वारा विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त, उन्हें उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ शंभु शरण एवं शांति शरण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रतिष्ठित ””शिक्षा श्री सम्मान”” से सम्मानित किया गया. प्रो. श्रीवास्तव के नेतृत्व में एमजीसीयू ने अकादमिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं. विश्वविद्यालय को भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 20वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अतिरिक्त, नई दिल्ली में आयोजित ‘गवर्नमेंट अचीवमेंट्स एंड स्कीम्स एक्सपो 2024’ में एमजीसीयू को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कुलपति के नेतृत्व में केविवि में दीक्षांत व दीक्षारंभ्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक रहे हैं. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर की स्थापना की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. 263 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है और सीपीडब्ल्यूडी के साथ एक समझौता संपन्न हुआ है. एमजीसीयू अपने परिसर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रहा है, जिससे स्वास्थ्य शिक्षा को सशक्त बनाया जा सके और उत्कृष्ट चिकित्सा प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो. इसके अलावे सैटेलाइट कैंपस स्थापित करने की भी योजना है.विदेशी भाषाओं और भारतीय ज्ञान परंपरा के लिए नए विभाग: विश्वविद्यालय में विदेशी भाषाओं और भारतीय ज्ञान परंपरा के अध्ययन के लिए नए विभागों की स्थापना की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
