12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में हवाई अड्डा के पास बनेगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल

पूर्वी चंपारण में 2021 से प्रस्तावित मोतिहारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए शनिवार को बीएमएसआइसीएल की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण में 2021 से प्रस्तावित मोतिहारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए शनिवार को बीएमएसआइसीएल की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सहमति भी जतायी. इसके पूर्व डीएम सौरभ जोरवाल ने हवाई अड्डा के पास स्थित 25 एकड़ खाली भूखंड को स्थानीय अंचल से मापी कराकर प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है. ऐसे में अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है. जानकारी के अनुसार कॉलेज में 150 एमबीबीएस छात्रों का नामांकन होगा. 630 बेड का चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल बनेगा. इसके लिए सरकार ने 603 करोड़ रुपये विभाग को भेज दिया है. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के बाद मेडिकल कॉलेज की स्थापना पूर्वी चंपारण के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. चयनित भूमि के निरीक्षण के लिए टीम में पटना के अधिकारियों के अलावा नगर आयुक्त सौरभ सुमन (भाप्रसे), सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम (भाप्रसे), सीओ संध्या कुमारी सहित कई अधिकारी थे. कॉलेज को लेकर बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र कुमार ने भूमि के लिए डीएम व सीएस को पत्र से स्मारित कराया था. प्रशासनिक सक्रियता से कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित कर स्वीकृति का प्रस्ताव भेज दिया गया है. 2020-21 हो रही कॉलेज खुलने की चर्चा मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने 2021 में सरकार को प्रस्ताव दिया था. साथ में पूर्व गन्ना मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने भी इसकी मांग उठायी थी. पहले तो कॉलेज अस्पताल परिसर में ही खोलने की बात थी, लेकिन भूमि उपलब्ध होने के साथ अब हवाई अड्डा के पास खुलेगा. क्या कहते हैं अधिकारी बीएमएसआइसीएल से मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोलने के लिए भूमि का प्रस्ताव आया था. उसके आलोक में कचहरी चौक से एनएच की ओर जाने वाली सड़क के बीच हवाई अड्डा के पास खाली पड़ी जमीन को चिन्हित किया गया है. स्थानीय सीओ से मापी कराकर संबंधित भूमि पर कॉलेज खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. सौरभ जोरवाल, डीएम, पूचं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें