दुर्गम और कठिन इलाकों में होगी ड्रोन से चिकित्सा आपूर्ति : राधामोहन
नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
पीराकोठी.स्थानीय नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार व पीएचसी प्रभारी डॉ. शिवानी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ्य शिविर में 60 वर्षों से अधिक उम्र की महिलाओं व 70 साल से अधिक उम्र के पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गयीं, तथा आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद श्री सिंह ने कहा कि पिछले सौ दिनों में मोदी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में त्वरित आधार पर लगभग 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के विस्तार की हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार इसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया है. जिससे 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. बताया कि देश में वर्ष 2013-14 मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 387 थी, जो अब 766 हो गई है. वही एमबीबीएस में सीटों की संख्या 51,348 से बढ़ कर 11,5812 सीटें हो गई है. जबकि पोस्ट ग्रेजुएट सीटों की संख्या 31,185 से बढ़ कर 73,111 सीटें हो गई हैं.. ड्रोन दवाओं, टीकों, रक्त, नैदानिक नमूनों और अन्य जीवन रक्षक वस्तुओं को दुर्गम स्थानों तक सुरक्षित, सटीक और विश्वसनीय तरीके से पहुंचाने में मदद करते हैं. मौके पर सिविल सर्जन विनय कुमार, पीएचसी प्रभारी शिवानी गुप्ता, डॉ. धनंजय कुमार, राजकिशोर सिंह, बीएचएम सर्वेश कुमार सुधांशू, डब्लूएचओ के राजीव रंजन, शिल्पी कुमारी, आलोक कुमार, राहुल कुमार, राजू सिंह पटेल, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है