सीमावर्ती क्षेत्र से उर्वरक के साथ दवा बरामद

एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र के पिलर संख्या 358/7 के निकट छापेमारी कर नौ बोरा उर्वरक समेत विभिन्न कंपनी के दवा को बरामद किया है.

By DIGVIJAY SINGH | March 30, 2025 10:18 PM

घोड़साहन . एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र के पिलर संख्या 358/7 के निकट छापेमारी कर नौ बोरा उर्वरक समेत विभिन्न कंपनी के दवा को बरामद किया है. उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना पर किया गया. एसएसबी 71 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट भाग सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक बाइक दो साइकिल जप्त किया गया है. जबकि कारोबारी की पहचान सीमावर्ती नेपाल के सिमरौन गढ़ थाना क्षेत्र के साहू सैन अंसारी तथा जितना थाना क्षेत्र के कोइरगवा निवासी सावन कुमार के रूप में किया गया है. जप्त सभी सामानों को कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है