मीना बाजार व गांधी चौक नो वेंडिंग जोन घोषित
नगर भवन के सामने वेंडिंग जोन के खाली जमीन की पैमाइश ककराने का निर्णय लिया गया.
मोतिहारी.शहरी स्ट्रीट वेडिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वेंडिंग कमेटी व प्रशासन के बीच कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. जिसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पर निर्णय लिये गये. इनमें नगर भवन के सामने वेंडिंग जोन के खाली जमीन की पैमाइश ककराने का निर्णय लिया गया. वही शेष 38 दुकानों के शीध्र निर्माण को ले सहमति बनी. इसके अलावे शहर में प्रस्तावित वेंडिंग कमेटी के लिए नये वेंडिंग जोन निर्माण को ले जगह के प्रस्ताव पर मुहर लगी. नगर आयुक्त ने नये वेंडिंग जोन के लिए निगम अमीन को जगह चिन्हित करने का टास्क दिया. वही छतौनी स्थित जिला परिषदीय जमीन में फल व सब्जी की दुकान लगाने के निर्णय लिये गये. राजा बाजार- कचहरी पथ में ऑडिटोरियम के आसपास छोड़ उसके आगे वेंडर दुकान लगा सकते है. नगर आयुक्त ने कहा कि मीना बाजार व गांधी चौक को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है. इन जगहों पर फुटपाथ में ठेला, खोमचा सहित किसी भी तरह की दुकान नहीं लगेगी. कहा कि को ऑपरेटिव बैंक रोड में अंतिम छोर पर दुकान लगाना है. वेंडिंग कमेटी की मांग पर शहर में वेंडिंग व नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया. ताकि फुटपाथ दुकानदारों व्यवसाय करने में परेशानी नहीं हो. बैठक में एलडीएम, उप नगर आयुक्त गुरु शरण, नगर प्रबंधक अमित शहाय, नगर मिशन प्रबंधक रमेश कुमार वर्मा, फुटपाथ दुकानदार संघ के सचिव सह नगर वेंडिंग कमेटी के सदस्य नंदलाल कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि ,बैंक के प्रतिनिधि सहित फिरोज अहमद, सीता देवी व अन्य फुटपाथ विक्रेता के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है