एलुमनी समारोह की सफलता को लेकर हुई बैठक

मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में 15 व 16 जून को होने वाले एलमुनाई मिलन प्राचार्य डाॅ अभय झा की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:33 PM

मोतीहारी. मोतिहारी इंजीनियरिं कॉलेज में 15 व 16 जून को होने वाले एलमुनाई मिलन प्राचार्य डाॅ अभय झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्राचार्य ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है यह कार्यक्रम बेहतर होगा. यह देखकर बड़ी खुशी हुई की शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में कई रचनात्मक एवं प्रयोगात्मक अभियानों में नवाचार माध्यमों से युवाओं के सकारात्मक विकास हेतु संकल्पित कार्य किया जा रहे हैं. वही इस मौके पर उपस्थित एलमुनई सेल के सेक्रेटरी प्रो. अनिल कुमार छोटु ने कहा कि सही मायने में ये एलमुनाई मिलन समारोह हमारे पूरे कॉलेज के छात्र – छात्राओं के लिए एक नए अनुभव और उनकी फ्यूचर करियर और जॉब गाइडेंस प्रोग्राम से बहुत ज्यादा मदद मिलेगी और उनके एकेडमिक करियर में कैसे अपने जीवन को सावरा और बनाया जा सकता है. एलमुनाई सेल के मेंबर्स के रूप में अशोक कुमार सिन्हा,विभूति नारायण सिंह, संजय कुमार, अजय आजाद , अमित कुमार ने कॉलेज को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे पहल हमसबो के लिए एक विशेष मिलन समारोह हो सकता हैं. इवेंट के कॉर्डिनेटर रौशन कुमार ने उपस्थित सभी एलुमुनाई मेंबर्स और कॉलेज के प्राचार्य और इस सेल के प्रेसिडेंट और सेक्रेट्री सर को धन्यवाद देते हुए कहा की हमलोग इस मिलन समारोह कार्यक्रम के लिए जोर शोर से अपने टीम मेंबर्स के साथ हमने तैयारी शुरू कर दी है. मौके पर कमल कुमार, बिपुल कुमार रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version