दीक्षांत समारोह की तैयारी को ले हुई बैठक
आगामी सात दिसंबर को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी गयी है. समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास जारी है.
मोतिहारी. आगामी सात दिसंबर को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी गयी है. समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास जारी है और किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसको ध्यान में रखते हुए हर स्तर से एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. शुक्रवार को शहर के राजा बाज़ार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में केन्द्रीय विवि व जिला प्रशासन के अधिकारियों की हुई संयुक्त उच्चस्तरीय बैठक में तैयारी की गहन समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की बाबत विस्तार से जानकारी दी. कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय दूसरी बार दीक्षांत समारोह का आयोजन कर रहा है. भारत उपराष्ट्रपति की उपस्थिति हम सबके लिए गर्व का विषय है. वहीं डीएम सौरभ जोरवाल ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति के आगमन, ठहराव और प्रस्थान के दौरान पालन किए जाने वाले प्रोटोकॉल पर जोर दिया. कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अपनी योजनाओं की जानकारी दी और विश्वविद्यालय के सदस्यों से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने की अपील की. बैठक में प्रो. शहाना मजूमदार,प्रो. विकास पारीक,प्रो. आनंद प्रकाश, प्रो.सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रो.सुनील महावर, प्रो.शिरीष मिश्रा, प्रो.अजय कुमार गुप्ता, डॉ.श्याम नंदन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है