भारत-नेपाल के पुलिस पदाधिकारियों की हुई बैठक
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के झरौखर थाना परिसर में आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के मद्देनजर भारत-नेपाल के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक झरौखर थानाध्यक्ष शिवनाथ मांझी की अध्यक्षता हुई.
घोड़ासहन. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के झरौखर थाना परिसर में आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के मद्देनजर भारत-नेपाल के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक झरौखर थानाध्यक्ष शिवनाथ मांझी की अध्यक्षता हुयी. बैठक के दौरान दोनों देशों के सीमा पर शांति सुरक्षा एवं घुसपैठियों पर रोक लगाने, जाली करेंसी अवैध शराब, मादक पदार्थ, डकैती, अपराधियों के धरपकड़ एवं अवैध असलाहों पर कड़ाई से रोक लगाने आदि विषयों पर चर्चा किया गया. इस दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर एसएसबी, थाना पुलिस के साथ साथ नेपाल पुलिस की संयुक्त रूप से गश्ती बढ़ाने पर बल दिया गया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों देश के प्रशासन द्वारा सघन चौकसी बरतने पर सहमति एवं सामंजस्य के साथ इस दिशा में पहल करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक के उपरांत थनाध्यक्ष श्री मांझी ने बताया कि क्रॉस बॉर्डर क्राइम के साथ सुरक्षा के दृष्टि से अन्य विषयों पर चर्चा किया गया. बैठक में घोड़ासहन थनाध्यक्ष शंभु कुमार मांझी,एसएसबी के सर्वेश कुमार,उधमचन्द्र,कुलदीप सिंह,नीलकंठ मंडल,बृजमोहन,नवीन राय समेत नेपाल सीमावर्ती चौकी के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.