24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीसीयू व सीपीडब्ल्यूडी ने समझौता पर किया हस्ताक्षर

स्थायी परिसर में भवनों के निर्माण को शुरू करने के लिए आधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है.

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने एमजीसीयू के स्थायी परिसर में भवनों के निर्माण को शुरू करने के लिए आधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है. मार्च 2024 में एमजीसीयू को अतिरिक्त 127.26 एकड़ भूमि प्रदान की गई, जिससे कुल भूमि का स्वामित्व पिछले 134 एकड़ से बढ़कर 261.26 एकड़ हो गया. सीपीडब्ल्यूडी के साथ समझौता ज्ञापन विश्वविद्यालय के विस्तार की दिशा में एक आवश्यक कदम है. एमओयू पर एक औपचारिक समारोह में हस्ताक्षर किए गए, जिसमें एमजीसीयू और सीपीडब्ल्यूडी दोनों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने से नई अधिग्रहीत भूमि के लिए व्यापक विकास योजनाओं की रूप-रेखा तैयार होगी. कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा, “यह समझौता ज्ञापन हमारे छात्रों को विश्व स्तरीय शैक्षिक सुविधाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हमें विश्वास है कि सीपीडब्ल्यूडी की विशेषज्ञता के साथ, हम इस लक्ष्य को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से प्राप्त करेंगे।हमारा प्रयास होगा कि विश्वविद्य्यालय का परिसर देश का सबसे अच्छा परिसर बनें.नए परिसर में आधुनिक कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, प्रशासनिक भवनों और छात्रवास सहित व्यापक शैक्षिक गतिविधियों के लिए डिज़ाइन की गई कई सुविधाएं शामिल होंगी. इस विकास से एमजीसीयू की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और देश भर से प्रतिभाशाली छात्रों और शिक्षकों को आकर्षित करने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है.ओएसडी (प्रशासन) सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि “उन्नत सुविधाओं के साथ हमारे स्थायी परिसर की स्थापना से न केवल हमारे छात्रों के लिए शैक्षणिक अनुभव में वृद्धि होगी, बल्कि हमारे संकाय को उनके शोध और शिक्षण प्रयासों में भी सहायता मिलेगी.सीओई डॉ. कृष्णकांत उपाध्याय, डीन छात्र कल्याण प्रो. आर्थत्राण पाल, प्रो. शिरीष मिश्रा, प्रो. प्रणवीर सिंह, प्रो. आशीष श्रीवास्तव, प्रो. प्रसून दत्ता सिंह, डॉ. श्याम नंदन, डॉ. शिवेंद्र सिंह, सहायक अभियंता (सिविल) इंजी. कौशलेश कुमार सिंह, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) इंजी. कौस्तुभ शंकर पांडे, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) इंजी. उत्पल कुमार मौर्य, हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित थे। सीपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता इं. विजय कुमार झा, कार्यपालक अभियंता (सिविल) इं. राज कुमार, कार्यपालक अभियंता (विद्युत) इं. बिवेक कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें