सब्जी खरीद घर लौट रहे अधेड़ को बाइक की ठोकर से मौत
फुलवार चौक - चितहां मुख्य मार्ग में चितहां सेंढा टोला स्थित पोखरा के समीप लापरवाह बाइक चालक ने बाजार से पैदल लौट रहे अधेड़ को ठोकर मार दिया
बंजरिया. थाना क्षेत्र के फुलवार चौक – चितहां मुख्य मार्ग में चितहां सेंढा टोला स्थित पोखरा के समीप लापरवाह बाइक चालक ने बाजार से पैदल लौट रहे अधेड़ को ठोकर मार दिया. जिससे से घटनास्थल पर ही घायल अधेड़ का मौत हो गई.जबकि बाईक चालक बुरी तरह घायल हो गया. मृत अधेड़ का पहचान थाना क्षेत्र के चितहां गांव निवासी लालबहादुर यादव के 50वर्षीय पुत्र मुड़ा राय उर्फ भूटा राय के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक चितहां का ही दिलीप राम (35) है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुड़ा राय उर्फ भूटा राय गुरुवार की संध्या फुलवार चौक से सब्जी खरीद अपने घर चितहां पैदल लौट रहा था. इसी दौरान ग्रामीण दिलीप राम बाइक से अपने सुसराल जा रहा था. वह जैसे ही चितहां सेंढा टोला गांव के समीप स्थित पोखरा के समीप पहुंचा कि बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि खुद बुरी तरह घायल हो गया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. वह परिवार का इकलौता कमाने वाला इंसान था. घटना के बाद पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. वह अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र व दो पुत्री को छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है