वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत, विरोध में एनएच जाम
राजमार्ग इस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर बथना के मदर डेयरी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी.
पीपराकोठी.थाना क्षेत्र के राजमार्ग इस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर बथना के मदर डेयरी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को राजमार्ग पर रख जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया. मृतक की पहचान बथना के 55 वर्षीय शंभू महतो के रूप में हुई हैं. बताया जाता है कि वह गुरुवार अहले सुबह सड़क किनारे शौच के बाद घर लौट रहा था. जब सड़क पार कर रहा था तभी अज्ञात वाहन ठोकर मार फरार हो गया, जिससे व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. उसके बाद शीघ्र ही घटना की सूचना गांव में फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण आकार शव को एनएच पर रख कर राजमार्ग के दोनों लेन को जाम कर दिए. ग्रामीण मृतक के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. देखते-देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, बीजेपी नेता जटाशंकर सिंह, अभय सिंह, चांद खां, रमेश महतो, चंदन कुमार शर्मा, गरीब राय, बच्चा सिंह के समझाने के तीन घंटे बाद जाम हटा. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी कुंती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जाता हैं कि मृतक शम्भू महतो को दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां है जिसमें से एक पुत्र व दो पुत्री की शादी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है