Motihari News : छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम के बाथरूम का दरवाजा तोड़ अधेड़ का निकाला गया शव

छतौनी थाना अंतर्गत एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत मनोज राय (48) की मौत हो गयी. उसे जख्मी हालत में परिजनों ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:51 PM
an image

मोतिहारी. छतौनी थाना अंतर्गत एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत मनोज राय (48) की मौत हो गयी. उसे जख्मी हालत में परिजनों ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. शनिवार रात वह नर्सिंग होम के बाथरूम में शौच करने गया. बाथरूम में ही उसकी मौत हो गयी. नर्सिंग होम के गार्ड ने रात करीब तीन बजे उसके परिजनों को बताया कि मनोज अपने बेड पर नहीं है. बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है. परिजनों के पहुंचने के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया, जहां मनोज मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर छतौनी पुलिस ने नर्सिंग होम पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महुआवा थाने के कोरैया गांव का रहने वाला था. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता खेत में गये थे. वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही बरतते हुए उन्हें ठोकर मार दिया. जख्मी हालत में उन्हें छौड़ादानो के सुभाष हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया. शहर के एक निजी नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया गया. आईसीयू में इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पहले से बहुत सुधार है. उनको नर्सिंग होम के रूम नंबर 107 में शिफ्ट कर दिया. वह परिवार के सभी लोगों से बातचीत भी कर रहे थे. रात में नर्स ने कहा कि आपलोग बाहर जाईय, मरीज को सोने दीजिए परिवार के सभी लोग रूम से बाहर निकल गये. रात तीन बजे के आसपास गार्ड ने आकर कहा कि आपके मरीज बाथरूम गये है, दरवाजा अंदर से बंद है. रूम मे पहुंच बाथरूम का गेट तोड़ा गया तो उनका शव बरामद हुआ. मृतक के पुत्र ने पिता को ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर का नंबर बताया. उसने बताया है कि ट्रैक्टर को चालक बुनीलाल कुशवाहा चला रहा था. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन को महुआवा थाना भेजा जायेगा. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version