बस की ठोकर से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत
मुफस्सिल थाना अंतर्गत पटखौलिया पूल के पास तेज रफ्तार बस की ठोकर से स्कूटी सवार एक अधेड़ की मौत हो गयी.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत पटखौलिया पूल के पास तेज रफ्तार बस की ठोकर से स्कूटी सवार एक अधेड़ की मौत हो गयी. नाराज ग्रामीणों ने बस को घेर लिया, उसके बाद चालक को बंधक बना जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही सदर 2 डीएसपी जितेश पाण्डेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने पहुंच नाराज लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं बंधक बने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करा अपने अभिरक्षा में लिया. मृतक की पहचान बतरौलिया गांव निवासी पुरन प्रसाद (65) के रूप में हुई है. उनका शहर के बेलबनवा मोहल्ला में भी मकान है, जहां परिवार के कुछ सदस्य रहते है, जबकि पुरन बतरौलिया में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते थे. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे उनके पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि उनके पिता सोमवार सुबह स्कूटी से बेलबनवा आवास पर आये थे.परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर स्कूटी से गांव लौट रहे थे. इस बीच पकड़ीदयाल की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बस नम्बर बीआर06पीए-5996 के चालक ने लापरवाही बरतते हुए स्कूटी में ठोकर मार दी. जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताते चले कि पुरन की पत्नी शांति देवी का निधन हो चुका है. उन्हें दो पुत्र कामेश्वर प्रसाद व धर्मेंद्र प्रसाद है. बेटी की भी शादी हो चुकी है. पिता की मौत की खबर सुन बेटी सदर अस्पताल पहुंच कलेजा पीट-पीट कर रोने लगी. मौजूद रिश्तेदारों ने किसी तरह उसे संभाल कर वापस घर भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है