Motihari News : दुग्ध विक्रेताओं ने बैठक कर कई मुद्दों पर किया विचार-विमर्श

स्थानीय वृक्षा स्नान दुर्गा देवी माई स्थान चौक पर पूर्वी चंपारण दुग्ध विक्रेता संघ का आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:54 PM

मोतिहारी. स्थानीय वृक्षा स्नान दुर्गा देवी माई स्थान चौक पर पूर्वी चंपारण दुग्ध विक्रेता संघ का आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव ने की. आमसभा कई प्रस्ताव पारित किया, जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार को संघ का बैठक होगा. हमारे दुग्ध विक्रेताओं के दुग्ध के रख-रखाव के लिए जिलाधिकारी से मांग किया जायेगा. साथ ही साथ दुगध मंडी की व्यवस्था किया जाने की मांग की जाएगी. सभा में कहा गया कि आज हर चीज के मूल्यों में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन हमारे दुग्ध का मूल्य ज्यों का त्यों है. दुग्ध का कीमत 100 रुपये प्रति लीटर होना चाहिए. संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पूर्वी चंपारण में आज से दस वर्ष पहले दस हजार सदस्य था, लेकिन लागत मूल्य से कम आमदनी के कारण धीरे-धीरे इसकी संख्या में कमी आ रही है. नतीजतन लोग इससे अलग हट दूसरे व्यवसाय से जुड़ रहे है. ऐसे में सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस उदासीन व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए बेहतर बनाया जाए, ताकि दुग्ध उत्पादन की व्यवसाय से अधिक से अधिक लोग जुड़े. आम सभा को उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, गौतम यादव, विशम्भर यादव ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version