10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

पूर्वी चंपारण में वाहन जांच के दौरान तीन आर्म्स बरामदगी के साथ निशानदेही पर चिरैया में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, जो एक झोंपड़ी में संचालित हो रहा था.

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण में वाहन जांच के दौरान तीन आर्म्स बरामदगी के साथ निशानदेही पर चिरैया में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, जो एक झोंपड़ी में संचालित हो रहा था. यह छापेमारी जांच के दौरान छतौनी के मठिया मोड़ के पास जांच के क्रम में एक बाइक सवार प्लास्टिक के बोरा में तीन कट्टा लेकर चिरैया की ओर से आ रहा था, जो जांच में पकड़ा गया. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया की दबिश देने के साथ गिरफ्तार बाइक सवार ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया, जो चिरैया के झोंपड़ीनुमा घर से देशी कट्टा खरीद कर आ रहा था. गिरफ्तार के निशानदेही पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, सदर एसपी शिखर चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री सीप्रा राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एकौना में छापेमारी की गयी, जहां सुरेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान धंधेबाज भाग निकला, लेकिन वहां से एक अवैध पिस्टल और हथियार बनाने की सामग्री यथा बसुला, स्प्रींग, छेनी, लोहे का पाइप, बाइक का पाइप सहित 24 प्रकार की सामग्री बरामद की गयी, जिससे अवैध आर्म्स बनाया जाता था. एकौना के बाद मुफसिल थाना के बसतपुर में छापेमारी कर एक दोनाली देशी कट्टा बरामद किया गया. इस प्रकार छापेमारी में कुल पांच आग्नेयास्त्र व निर्माण सामग्री बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार एकौना में कई वर्षों से यह कार्य चल रहा था. Motihari news: छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी डीएसपी के अलावा छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, चिरैया के अरुण कुमार, एसटीएफ के दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार के अलावा पुअनि मुफसिल सत्येन्द्र कुमार, चिरैया के केशव सिंह, छतौनी के मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, मो. आरिफ हुसैन, अमित राज, आशिष कुमार, संतोष कुमार सिंह, विपिन शर्मा व सशस्त्र बल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें