मोतिहारी.जिले में ठंड ने दस्तक दे चुकी है. पिछले तीन दिनों में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है. तापमान में आयी गिरावट से लोगों को सुबह व शाम में ठंड का एहसास अधिक होने लगा है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड गिरने के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ाें का बाजार सज गया है. रेडिमेड दुकानों से लेकर सभी मॉल में गर्म कपड़े सज गया है. विभिन्न तरह के गर्म कपड़ों की खरीदारी भी लोग करने में जुट गये है. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड में वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि अभी सुबह में कुहासा पड़ने की वजह से भी सड़कों पर आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. शुरुआती ठंड से सभी उम्र के लोगों को बचना आवश्यक साथ ही सक्षम लोग गर्म वस्त्र की खरीदारी को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में के बाजारों में पहुंचने लगे है. गरम कपड़ा के दुकानों पर भीड़ भी देखने को मिल रही है. पर सबसे खराब स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की है. इसमें से खासकर दिव्यांग, असहाय, भिक्षुक जैसे लोगों की स्थिती काफी दयनीय दिख रही है. शुरूआती ठंड व सर्द हवा से सभी आयु वर्ग के लोगों को बचने की जरूरत है. गर्म पानी का अत्यधिक प्रयोग करें. ठंड से जितना अधिक हो सके बचने की कोशिश करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है