न्याय के साथ विकासात्मक कार्यों को धरातल पर उतारना सरकार की पहली प्राथमिकता : सुनील
न्याय के साथ विकासात्मक कार्यों को समय से धरातल पर उतारना सरकार की पहली प्राथमिकता है. तमाम योजनाएं गुणवत्ता के साथ जरूरतमंदों तक सीधे पहुंच रही है और विकास की गति काफी तेज कर दी गयी है.
मोतिहारी.न्याय के साथ विकासात्मक कार्यों को समय से धरातल पर उतारना सरकार की पहली प्राथमिकता है. तमाम योजनाएं गुणवत्ता के साथ जरूरतमंदों तक सीधे पहुंच रही है और विकास की गति काफी तेज कर दी गयी है. उक्त बातें जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए कही. कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा,कल्याण,कृषि,जीविका सीएम डिजिटल हेल्थ समेत सभी क्षेत्रों में व्यापक स्तर से काम हो रहा है. प्रभारी मंत्री ने इससे पूर्व परेड का निरीक्षण किया .इस अवसर पर डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी कांतेश कुमार मिश्रा,डीडीसी समीर सौरभ,नगर आयुक्त सौरभ समुन यादव,सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम के अलावा जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. यहां के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय परिसर पर, एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम ने सदर अनुमंडल कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया.वहीं वन विभाग में डीएफओ राजकुमार शर्मा,,गांधी संग्रहालय में डीएम सौरभ जोरवाल,सीएस कार्यालय में सिवल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह,शरण कॉम्प्लेक्स में डॉ.आशुतोष कुमार,जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष ममता राय,नगर निगम कार्यालय में प्रिती कुमारी,जिला कॉ-अपरेटिव बैंक में उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, विद्युत अंचल मोतिहारी में एसीई अभियंता गौतम गोविन्दा, मोतिहारी स्टेशन पर एएसएम श्याम कुमार व जिला कृषि कार्यालय में डीएओ मनीष कुमार ने तिरंगा लहराया.नगर निगम में झंडोत्तोलन के समय निगम उप मेयर डॉ.लालबाबु प्रसाद,नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,जिला परिषद कार्यालय में डीडीसी समीर सौरभ,प्रधान सहायक अर्जुन सिंह व को-ऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक हरिशंकर कुमार,डायरेक्टर व अमित कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे.
पार्टी कार्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष मंजू देवी,भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्ठाना,बंजरिया प्रजापति आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष ई.शशीषण राय उर्फ गुप्पु राय ने झंडोत्तोलन किया. वहीं भूमहार ब्राहमण छात्रावास में राय सुन्दर देव शर्मा,बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ भवन परिसर में जिला मंत्री हरीनारायण सिंह ने तिरंगा लहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है